खुर्जा। कोतवाली में तैनात मुंशी के खिलाफ कोर्ट ने एसएचओ खुर्जा को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश से कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। खुद को मिनी कोतवाल समझने वाले मुंशी सूरज के खिलाफ कोर्ट ने एक महीने में दूसरी बार रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मूड़ाखेड़ा में हाईवे पर गुलवटी निवासी शफाकत अली की कार में बुग्गी ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में शफाकतअली घायल हुआ और उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस पर पुलिस कार कोतवाली ले आई। पीड़ित शफाकत अली की मानें तो जब दूसरे दिन वो कार लेने कोतवाली पहुंचा तो मुंशी सूरज ने सुविधा शुल्क मांगा और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि जब शफाकत अली कोर्ट के आदेश पर कार कोतवाली से रिलीज कराने गया तो कार से डैक, स्टपनी, बैट्री, स्टेपनी, टूल बाक्स गायब मिला और सामान वापस मांगने पर मुंशी ने गालीगलौच कर भगा दिया।
पीड़ित की शिकायत को कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए एसएचओ खुर्जा आरबी सिंह यादव को मुंशी सूरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।