पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चिट्ठी से मांगी रंगदारी, बुलंदशहर, हापुड़ और मेरठ के चार व्यापारियों की नींद उड़ी
बुलंदशहर। एक चिट्ठी ने तीन जनपदों की पुलिस और चार व्यापारियों की नींद उड़ा दी है। सभी चिट्ठियों में रुपये देने के स्थान का पता शहर के सिकंदराबाद स्थित एक गेस्टहाउस का लिखा गया है। बृहस्पतिवार रात हापुड़ का व्यापारी पुलिस के साथ रुपये लेकर गेस्ट हाउस पर पहुंचा, लेकिन रुपये लेने बदमाश नहीं आए। अब तीन जनपदों की पुलिस जांच में जुटी है। 15 जनवरी को शहर के एक बुकसेलर की दुकान पर चिट्ठी मिली थी। दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। शिकायत पुलिस से करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी में बुकसेलर से 16 जनवरी को रुपये लेकर सिकंदराबाद मार्ग पर जेल के पास स्थित एक गेस्ट हाउस पर आने के लिए कहा गया था। घबराए बुकसेलर ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा का भरोसा देकर गेस्टहाउस पर जाने के लिए कहा था, लेकिन बुकसेलर हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस घटना के बाद मेरठ के दो व्यापारियों और हापुड़ के एक व्यापारी को भी इसी तरह की चिट्ठी मिली और उसी गेस्ट हाउस में रुपये लेकर आने को कहा गया था। हापुड़ के व्यापारी को मिली चिट्ठी में 24 जनवरी को गेस्ट हाउस पर पहुंचने की बात लिखी गई थी। हापुड़ एसओजी की टीम व्यापारी को सुरक्षा का भरोसा देकर बुलंदशहर लेकर आई। व्यापारी के साथ हापुड़ और नगर कोतवाली पुलिस सिकंदराबाद स्थित गेस्टहाउस पर पहुंची, लेकिन डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी वहां कोई बदमाश रुपये लेने नहीं पहुंचा।
पुलिस को गुमराह करने की साजिश तो नहीं
इन दिनों पुलिस शिकारपुर में शातिरों द्वारा बिछाए गए रंगदारी के जाल को तोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर के व्यापारी को मिली चिट्ठी एक ही हेड राइटिंग की है, तीनों में रुपये लेने का एक ही स्थान दर्शाया गया है। व्यापारी के रुपये लेकर पहुंचने के बाद भी वहां कोई नहीं पहुंचा। इसलिए इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि पुलिस को गुमराह करने के लिए यह साजिश रची गई है या फिर आरोपियों को पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई थी? शहर कोतवाल जितेंद्र कालरा ने बताया कि मेरठ के दो व्यापारियों को मिली चिट्ठी में भी गेस्ट हाउस का पता लिखा गया था। जांच जारी है मेरठ और हापुड़ पुलिस भी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
चिट्ठी से मांगी रंगदारी, बुलंदशहर, हापुड़ और मेरठ के चार व्यापारियों की नींद उड़ी
बुलंदशहर। एक चिट्ठी ने तीन जनपदों की पुलिस और चार व्यापारियों की नींद उड़ा दी है। सभी चिट्ठियों में रुपये देने के स्थान का पता शहर के सिकंदराबाद स्थित एक गेस्टहाउस का लिखा गया है। बृहस्पतिवार रात हापुड़ का व्यापारी पुलिस के साथ रुपये लेकर गेस्ट हाउस पर पहुंचा, लेकिन रुपये लेने बदमाश नहीं आए। अब तीन जनपदों की पुलिस जांच में जुटी है। 15 जनवरी को शहर के एक बुकसेलर की दुकान पर चिट्ठी मिली थी। दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। शिकायत पुलिस से करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी में बुकसेलर से 16 जनवरी को रुपये लेकर सिकंदराबाद मार्ग पर जेल के पास स्थित एक गेस्ट हाउस पर आने के लिए कहा गया था। घबराए बुकसेलर ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा का भरोसा देकर गेस्टहाउस पर जाने के लिए कहा था, लेकिन बुकसेलर हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस घटना के बाद मेरठ के दो व्यापारियों और हापुड़ के एक व्यापारी को भी इसी तरह की चिट्ठी मिली और उसी गेस्ट हाउस में रुपये लेकर आने को कहा गया था। हापुड़ के व्यापारी को मिली चिट्ठी में 24 जनवरी को गेस्ट हाउस पर पहुंचने की बात लिखी गई थी। हापुड़ एसओजी की टीम व्यापारी को सुरक्षा का भरोसा देकर बुलंदशहर लेकर आई। व्यापारी के साथ हापुड़ और नगर कोतवाली पुलिस सिकंदराबाद स्थित गेस्टहाउस पर पहुंची, लेकिन डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी वहां कोई बदमाश रुपये लेने नहीं पहुंचा।
पुलिस को गुमराह करने की साजिश तो नहीं
इन दिनों पुलिस शिकारपुर में शातिरों द्वारा बिछाए गए रंगदारी के जाल को तोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर के व्यापारी को मिली चिट्ठी एक ही हेड राइटिंग की है, तीनों में रुपये लेने का एक ही स्थान दर्शाया गया है। व्यापारी के रुपये लेकर पहुंचने के बाद भी वहां कोई नहीं पहुंचा। इसलिए इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि पुलिस को गुमराह करने के लिए यह साजिश रची गई है या फिर आरोपियों को पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई थी? शहर कोतवाल जितेंद्र कालरा ने बताया कि मेरठ के दो व्यापारियों को मिली चिट्ठी में भी गेस्ट हाउस का पता लिखा गया था। जांच जारी है मेरठ और हापुड़ पुलिस भी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।