गांव उलरावली के पास दो सेल्समैन से लूटे थे डेढ़ लाख
बुलंदशहर। नई मंडी चौकी क्षेत्र में दो सेल्समैन को गोलीमार कर डेढ़ लाख रुपये लूटने वाले तीन बाइकर्स में से पुलिस ने एक को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने 62 हजार रुपये कैश, एक पल्सर बाइक, तमंचा और दो कारतूस बरामद किए। अन्य दो बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गांव उटरावली के पास रविवार सुबह शराब सेल्समैन खनौदा निवासी भूले सिंह और खेड़ा जहांगीराबाद निवासी ब्रह्म सिंह के साथ तीन बाइकर्स ने डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, गोली लगने से दोनों सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस ने दबिश देकर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार की देर शाम मंडी चौकी इंचार्ज ने टीम के साथ एक बदमाश को काली नदी रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम थाना अगौता के गांव भटौली निवासी असरफ बताया। उसने दो सेल्समैन से डेढ़ लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।