सिकंदराबाद। पान-मसाला (ब्रांड नहीं) खाना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। मसाला गले में उतरते ही युवक का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया और अस्पताल में भर्ती कराने से पहले उसकी की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
नया गांव निवासी किशन लाल का पुत्र जगपाल (25 वर्ष) राज-मिस्त्री है। बुधवार को जगपाल अपने गांव में एक युवक के यहां चिनाई कर रहा था। दोपहर करीब 12:30 बजे जग पाल ने पाउच खोलकर गुटखा मुंह में डाल लिया। मसाला मुंह में डालते ही जगपाल को हल्की खांसी आने लगी और उसका दम घुटने लगा। महज दो मिनट में जगपाल जमीन पर गिर गया। मजदूर और अन्य मिस्त्रियों ने उसे पानी पिलाना चाहा। लेकिन मुंह में पानी नहीं गया। परिजन जगपाल को राजकीय संयुक्त अस्पताल सिकंदराबाद लाने लगे। अस्पताल में पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।
ऐसे हुई मौत
गुटखे का सूखा पाउडर मुंह में जाते ही खांसी आई। खांसने से मसाले की सॉलिड सामग्री पेट की बजाय श्वास नलिका में चली गई। श्वास नलिका बंद होने से सांस आना बंद हो गया। फेफड़ों को हवा न मिलने से जगपाल की मौत हो गई।
- डॉ. विकास शर्मा, राजकीय संयुक्त अस्पताल, सिकंदराबाद
सिकंदराबाद। पान-मसाला (ब्रांड नहीं) खाना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। मसाला गले में उतरते ही युवक का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया और अस्पताल में भर्ती कराने से पहले उसकी की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
नया गांव निवासी किशन लाल का पुत्र जगपाल (25 वर्ष) राज-मिस्त्री है। बुधवार को जगपाल अपने गांव में एक युवक के यहां चिनाई कर रहा था। दोपहर करीब 12:30 बजे जग पाल ने पाउच खोलकर गुटखा मुंह में डाल लिया। मसाला मुंह में डालते ही जगपाल को हल्की खांसी आने लगी और उसका दम घुटने लगा। महज दो मिनट में जगपाल जमीन पर गिर गया। मजदूर और अन्य मिस्त्रियों ने उसे पानी पिलाना चाहा। लेकिन मुंह में पानी नहीं गया। परिजन जगपाल को राजकीय संयुक्त अस्पताल सिकंदराबाद लाने लगे। अस्पताल में पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।
ऐसे हुई मौत
गुटखे का सूखा पाउडर मुंह में जाते ही खांसी आई। खांसने से मसाले की सॉलिड सामग्री पेट की बजाय श्वास नलिका में चली गई। श्वास नलिका बंद होने से सांस आना बंद हो गया। फेफड़ों को हवा न मिलने से जगपाल की मौत हो गई।
- डॉ. विकास शर्मा, राजकीय संयुक्त अस्पताल, सिकंदराबाद