चोरों ने 50 हजार कैश नगदी और जेवर उड़ाए
खुर्जा। नगर पालिका वार्ड नंबर सोलह से सभासद पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के घर में शुक्रवार की रात में चोरों ने धावा बोलकर पचास हजार रुपये कैश और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित प्रत्याशी ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच में जुटी है।
नगर पालिका वार्ड नबंर-16 से सभासद पद के प्रत्याशी दीपक गुप्ता का घर शुक्रवार की रात में चोरों ने मौका देखकर खंगाल डाला। आरोप है कि चोर घर में रखा पचास हजार रुपये का कैश और तीन तोला सोने के जेवरात चुरा कर रफूचक्कर हो गए। वारदात के वक्त पूरा परिवार घर में सोता रहा, लेकिन किसी को चोर घर में घुसने की भनक तक नहीं लगी। शनिवार सुबह जागने पर घर में फैला पड़ा सामान देखकर परिजनों के होश उड़ गए। कमरे में अंदर जाकर देखा तो कैश और सोने के जेवर गायब मिलने पर वारदात का पता चला। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।