दो ट्रेन से कटे, एक शराब पीने से मरा, एक शव की शिनाख्त
खुर्जा जंक्शन। रविवार की सुबह जंक्शन क्षेत्र में महज एक किमी एरिया में दो शव रेलवे ट्रैक के किनारे और एक शव रेलवे फाटक से बीस मीटर दूर मिला। सुबह दस बजे एक शव की शिनाख्त खुर्जा की सराय नसरुलाह कालोनी निवासी युवक के रुप में हुई है। युवक की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। जंक्शन पुलिस ने एक और जीआरपी ने दो शव पोस्टमार्टम को भेजे।
जंक्शन रेलवे फाटक से बीस मीटर दूर फल विक्रेताओं ने रविवार सुबह जब युवक का शव पड़ा देखा। जंक्शन पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। फल विक्रेताओं ने पुलिस बताया कि मृतक युवक शनिवार की शाम शराब के नशे में घूमता देखा।
जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन और चार के समीप रविवार सुबह एक युवक मूरी एक्सप्रेस से गिरकर मौत के काल में समा गया। गेट मैन ने युवक के ट्रेन से गिरने की पुष्टि की। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सराय नसरुल्लाह बिजलीघर नंबर तीन निवासी 28 वर्षीय राजीव रविवार सुबह पिता से मथुरा जाने को घर से निकला, उसका शव जंक्शन फाटक केबिन के पास मिला। उसके सिर में चोट के निशान हैं। राजीव की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।