बुलंदशहर। सूदखोर की दबंगई और सिकंदराबाद पुलिस की संवेदनहीनता के कारण एक किराना व्यापारी की दुकान पर 11 दिनों से ताला लटका हुआ है। सूदखोर व्यापारी को उसकी दुकान नहीं खोलने दे रहा। व्यापारी को एक परिचित की जमानत देने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पीड़ित व्यापारी ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
सिकंदराबाद के चौधरीवाड़ा अशोक गली में रहने वाले त्रिलोक चंद गर्ग ने बताया कि उसने सूदखोर से वर्ष 2005 में परिचित राजकुमार गर्ग को साढ़े पांच लाख रुपये उधार दिलाए थे। इस रकम का राजकुमार ने 25 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से ब्याज समेत 32 माह तक भुगतान किया। इसके बाद भी आरोपी त्रिलोक चंद से 21 लाख रुपये ब्याज और साढ़े पांच लाख रुपये मूल की मांग कर रहा है। रुपये का भुगतान कर दिए जाने की बात करने पर आरोपी ने त्रिलोक चंद को जान से मारने की धमकी दी। 27 मई को आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर त्रिलोक चंद के पुत्र और दुकान के नौकर के साथ मारपीट की। आरोपी के भय से दुकानदार चौधरीवाड़ा में अपनी दुकान नहीं खोल पा रहा है। वह मकान पर ताला लगाकर इधर-उधर भटक रहा है।
बुलंदशहर। सूदखोर की दबंगई और सिकंदराबाद पुलिस की संवेदनहीनता के कारण एक किराना व्यापारी की दुकान पर 11 दिनों से ताला लटका हुआ है। सूदखोर व्यापारी को उसकी दुकान नहीं खोलने दे रहा। व्यापारी को एक परिचित की जमानत देने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पीड़ित व्यापारी ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
सिकंदराबाद के चौधरीवाड़ा अशोक गली में रहने वाले त्रिलोक चंद गर्ग ने बताया कि उसने सूदखोर से वर्ष 2005 में परिचित राजकुमार गर्ग को साढ़े पांच लाख रुपये उधार दिलाए थे। इस रकम का राजकुमार ने 25 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से ब्याज समेत 32 माह तक भुगतान किया। इसके बाद भी आरोपी त्रिलोक चंद से 21 लाख रुपये ब्याज और साढ़े पांच लाख रुपये मूल की मांग कर रहा है। रुपये का भुगतान कर दिए जाने की बात करने पर आरोपी ने त्रिलोक चंद को जान से मारने की धमकी दी। 27 मई को आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर त्रिलोक चंद के पुत्र और दुकान के नौकर के साथ मारपीट की। आरोपी के भय से दुकानदार चौधरीवाड़ा में अपनी दुकान नहीं खोल पा रहा है। वह मकान पर ताला लगाकर इधर-उधर भटक रहा है।