दो दिन पहले भी मामूली बात पर पीटा था
खुर्जा। थाना देहात के गांव सेंहडा फरीदपुर में बुधवार को दो दिन पहले हुए मामूली विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर चार युवकों को पीटा। परिजनों ने घायलों को सरकारी जटिया अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को तहरीर दी।
गांव सेंहडा फरीदपुर निवासी विजेंद्र ने बताया कि गांव के दबंगों से दो दिन पहले उनका क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया था। तब आरोपियों ने विजेंद्र और उसके साथियों के साथ मारपीट की। बुधवार को विजेंद्र और उसके साथी गांव में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान आरोपी एक बार फिर वहां आए गए। विजेंद्र और उसके साथी मैदान से घर चले आए। आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर विजेंद्र, राहुल, रवि और इंदर को पीटा। परिजनों ने विजेंद्र और राहुल को जटिया अस्पताल में भर्ती कराया और रवि और इंदर का निजी अस्पताल से उपचार कराया।
उधारी मांगने पहुंचे दुकानदार को पीटा
खुर्जा। पंचवटी कॉलोनी निवासी मोनू आहूजा बुधवार को कोतवाली पहुंचा। मोनू ने बताया कि उसकी कबाड़ी बाजार में आयरन स्टोर की दुकान है। कुछ माह पहले नेहरूपुर चुंगी निवासी एक व्यक्ति को उसने सबमर्सिबल बेचा। इसके सात हजार रुपये शेष रह गए। बुधवार को मोनू रुपये मांगने उसके घर पहुंचा। आरोपी व्यक्ति ने रुपये देने के बजाय उसके साथ मारपीट कर दी पीड़ित ने तहरीर दी। उधर, दूसरा पक्ष ने मोनू पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने लगाया।