पुलिस को चकमा देकर पशु तस्कर हो गए फरार
सिकंदराबाद। पशु तस्करों पर पुलिस का खौफ नहीं है। तस्कर जिंदा पशुओं को चलते मिनी ट्रक से फेंकते रहे, जिसके बाद कई थानों की पुलिस सिर्फ वाहन का पीछा करती रही। बाद में तस्कर गायब हो गए। इस दौरान एक पशु की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
सिटी कोतवाली पुलिस बुलंदशहर को मंगलवार की सुबह चार बजे सूचना मिली की मिनी ट्रक में पांच पशु गुलावठी-सिकंदराबाद रोड से जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। पुलिस को नगला काला क्षेत्र में मिनी ट्रक आता दिखा। पुलिस ने मिनी ट्रक को रुकवाना चाहा मगर ड्राइवर ने वाहन की गति बढ़ा दी। बाद में पशु तस्करों ने पुलिस को गच्चा देने के लिए मिनी ट्रक को नहर की पटरी पर दौड़ाया। जिसके बाद गुलावठी और सिकंदराबाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
आनन फानन में दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सिटी कोतवाली बुलंदशहर पुलिस के साथ मिनी ट्रक का पीछा किया। खुद का घिरता देख तस्करों ने फर्राटा भरते ट्रक में से पशु खोल दिए। जिसके बाद पशु सड़क गिरने लगे। इस दौरान एक पशु की मौत और तीन घायल हो गए। जिसके बाद तस्कर मिनी ट्रक को लेकर फरार हो गए।
बाद में पुलिस ने मृत जानवर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल पशुओं का इलाज करवाया गया। पुलिस ने अज्ञात मेें रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने