आरोपी के परिजनों ने पीटकर पीड़ित को भगाया
सिकंदराबाद। मां के साथ खेत की तरफ जा रही किशोरी को युवक ने जबरन कार में डाला और दनकौर की तरफ भाग गया। बाद में पीड़ित ग्रामीणों को लेकर आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी के परिजन आग बबूला हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए। इससे बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सोमवार को सुबह छह बजे मसौता गांव निवासी नीला देवी अपनी पुत्री मोनिका के साथ खेत में जा रही थी। इस दौरान कार लेकर खड़े मोहित ने मोनिका को जबरन कार में खींच लिया। नीला ने विरोध किया तो मोहित ने उसके साथ मारपीट की। नीला ने शोर मचा दिया। महिला की आवाज सुनकर गांववालों के मौके पर पहुंचे से पहले ही मोहित मोनिका को कार डालकर दनकौर की ओर भाग गया। बाद में पीड़ित महिला गांववालों को लेकर आरोपी युवक के घर पहुंची।
आरोप है कि आरोपी युवक के परिजनों ने उनकी बात सुनने के बजाय उनके साथ मारपीट की और घर से खदेड़ दिया। इससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।