भीषण गर्मी से परेशान यात्रियों का फूटा गुस्सा
स्टेशन पर आधा घंटा खड़ी रही एक्सप्रेस ट्रेन
खुर्जा जंक्शन। मेरठ से इलाहाबाद जा रही संगम एक्सप्रेस की बोगी संख्या एस-11 में बिजली गुल होने से पंखे बंद हो गए। इस कारण गर्मी में यात्रियों के पसीने छूट गए। परेशान यात्रियों ने जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही बिजली ठीक कराने की मांग कर हंगामा कर नारेबाजी कर दी। अफसरों ने मैकेनिक बुलाकर बिजली ठीक कराई। तब जाकर ट्रेन आधा घंटे खड़ी रहने के बाद बाद रवाना हुई।
शनिवार को शाम के समय मेरठ से चलकर इलाहाबाद जा रही संगम एक्सप्रेस की थ्री-टायर आरक्षण बोगी संख्या एस-11 में हापुड़ रेलवे स्टेशन पार करते ही बिजली गुल हो गई। इस कारण बोगी में पंखे बंद होने के अलावा अंधेरा पसर गया। यात्रियों का आरोप है कि टीसी से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण रात दस बजे ट्रेन जैसे ही खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दी।
सूचना मिलते ही अफसर स्टेशन पर पहुंचे। रेलवे प्रशासन ने मैकेनिक बुलवाकर बोगी की बिजली सही कराई। तब जाकर यात्री शांत हुए। करीब आधा घंटा ट्रेन रुकने के बाद साढ़े दस बजे रवाना हो सकी। एसएस भरत लाल ने कहा कि तकनीकी खराब के कारण बोगी में बिजली गुल हो गई थी। यात्रियों की शिकायत पर समस्या का समाधान कराने के बाद ट्रेन रवाना हो गई।