फोन पर मांगी एक लाख की फिरौती
युवक को चंदेरू से किया बरामद
सिकंदराबाद (ब्यूरो)। फिरौती के लिए शनिवार की रात सम्राट हॉल के पास सात-आठ बदमाशों ने हथियारों के बल पर बिरयानी विक्रेता का अपहरण कर लिया। खींचतान के दौरान एक व्यक्ति ने एक बदमाश की पहचान कर पुलिस को सूचना दी।
चौधरी वाड़ा निवासी परवेज पुत्र जहूर अहमद जीटी रोड पर बिरयानी का स्टॉल लगाता है। शनिवार की रात में परवेज पेट्रोप पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर प्रतिष्ठान की तरफ आ रहा था। इस दौरान टाटा 407 में सवार सात - आठ बदमाशों ने परवेज को तमंचे के बल पर टाटा में डाल लिया और बुलंदशहर की तरफ फरार हो गए। बदमाश से खींचतान होती देखकर मौके पर मौजूद एक युवक ने परवेज के परिजन और पुलिस को अपहरण की सूचना दे दी। बाद में पुलिस ने वायरलेस पर सूचना प्रसारित की और बदमाशों की खोज में जुटी। परवेज के भाई जावेद ने बताया कि बदमाशों का परिजनों को फोन आया। बदमाशों ने परवेज को छोड़ने के बदले में एक लाख रुपये की मांग की। फिरौती की डिमांड से हड़कंप मच गया। उन्होंने पुलिस को इस बाबत बताया। पुलिस ने रात में ही कारोबारी को चंदेरू गांव से बरामद कर लिया। पुलिस ने एक बदमाश को भी दबोचा है।