अनूपशहर(ब्यूरो)। श्री गंगा सेवा समिति और रामायण सत्संग के बैनर पर गंगा प्रदूषण के खिलाफ दो माह से चल रहे जागरूकता और सफाई अभियान के बाद भी जल निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से कस्बे का सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाने की बजाय लगातार ओवर फ्लो होकर गंगा में जाने से भक्तों का गुस्सा फू ट पड़ा। उन्होंने रविवार सुबह मौनी बाबा आश्रम पक्के घाट पर हो रहे ओवर फ्लो के विरोध में जुलूस निकाला और तहसील पर धरना दिया।
तहसीलदार तहसील पहुंचे और तुरंत ईओ और पुलिस को बुलाया। तहसीलदार रामनाथ वर्मा ने आंदोलनकािरयों की मांग से सहमति जता अधिशासी अभियंता जल निगम गाजियाबाद और प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अफसरों से मोबाइल पर बात कर गंगा में जा रहे गंदे पानी को तत्काल रोकने को कहा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अब गंगा में गंदा पानी नहीं जाएगा। यदि बबस्टर गंज घाट से ठेकेदार पत्थर नहीं हटाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। अखिलेश पालीवाल, भुवनेश वार्ष्णेय, डॉ. योगेश शर्मा, सुनील निर्मल, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. एस कुमार, सीपी सिंह, राजू सैनी, कुलदीप शर्मा, इंद्रमणि, विवेक आदि प्रदर्शन में शामिल रहे।