गांव दयानतपुर के पास कार से बाहर खींचकर की हत्या
बदमाशों ने कार सवार महिला सेे भी मारपीट की
जेवर। यमुना एक्सप्रेस वे पर दयानतपुर गांव के पास सर्विस लेन पर रविवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने कार रुकवाने के बाद चालक को बाहर खींच कर गोलियों से भून डाला। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने कार सवार महिला से मारपीट भी की। पुलिस हत्याकांड को गांव में चल रही रंजिश से जोड़कर देख रही है।
एसओ जेवर ने बताया कि दनकौर थाना के मुतैना गांव निवासी शिवेंद्री पत्नी वीरपाल जेवर के मंगशैली मार्ग पर किराये के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ा रही है। रविवारशाम के समय शिवेंद्री बच्चों को लेकर कार से मुतैना से लौट रही थी। यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर दयानतपुर के सामने पहुंचते ही घात लगाए तीन बदमाशों ने कार रुकवा ली। कार रुकते ही बदमाशों ने बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी चालक जियाउल हसन को कार से बाहर खींच लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बदमाशों ने कार में बैठी शिवेंद्री से भी मारपीट की । फायरिंग की आवाज सुनकर लोगाें ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। जेवर पुलिस की माने तो महिला का पति, जेठ और देवर एक हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। इस कारण पुलिस हत्याकांड को रंजिश से जोड़कर मामले की जांच में जुटी है।