सिकंदराबाद (ब्यूरो)। सिरोधन रोड पर रविवार को 10-12 बदमाशों ने तीन किसानों को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट और मारपीट की। बदमाश, किसानों से हजारों रुपये की नगदी, तीन मोबाइल और तीन बैल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित किसानों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
सिकंदराबाद के जमाईपुरा और रामपुरा मोहल्ला निवासी राजा, सलीम और कमालुद्दीन बुग्गियों से भूसा लेने के लिए गांव जा रहे थे। रविवार तीन बजे वह सिरोधन के पास पहुंचे। इस दौरान महेंद्रा पिकअप में सवार 10-12 बदमाशों ने बुग्गियों को रुकवा लिया। बदमाशों ने किसानों को गन प्वाइंट पर ले लिया और तीनों की जेब से करीब 7500 रुपये, तीन मोबाइल लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने किसानों को बेरहमी से पीटा। पिटाई से राजा और सलीम घायल हो गए।
कमालुद्दीन के सिर और छाती में गुम चोट आई हैं। बदमाशों ने तीनों बैलों को महेंद्र पिकअप में लाद लिया और तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। सुबह करीब आठ बजे पीड़ित किसान कोतवाली पहुंचे और समाज सेवी अनीस गाजी की मदद से पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच वहां का जायजा लिया।
भाजपा नेता के घर से नगदी और जेवर लूटे
बुलंदशहर। कोतवाली नगर क्षेत्र में बदमाशों ने भाजपा नेता के घर में घुस कर चाकू के बल पर नगदी-जेवर और अन्य सामान लूट लिया। मोहल्ला साठा में वैद्यजी गली निवासी सौरभ गोयल भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं। शनिवार रात वह अपने मकान की छत पर सोये थे। रात करीब ढाई बजे मकान के पीछे के रास्ते छत पर एक बदमाश चढ़ा। उसने मेन दरवाजे की कुंडी खोल दी। बाहर खड़े तीन अन्य बदमाश अंदर घुस गए। बदमाशों की आहट से सोनल जाग गईं। एक बदमाश ने उनके गले पर चाकू रख दिया। शोर सुनकर सौरभ और उनके पिता भी जाग कर मकान के हाल में आ गए। चाकू के भय से सभी लोग चुपचाप खड़े देखते रहे। बदमाशों ने घर में रखे जेवर, 1500 रुपये नगदी, दो गैस सिलेंडर आदि लूट लिए और फरार हो गए।