बुलंदशहर(ब्यूरो)। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन खानपुर नगर पंचायत में बिन्नामी चौहान ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। बुलंदशहर तहसील में अध्यक्ष पद के लिए एक भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा। रविवार का अवकाश होने की वजह से कम ही लोग नामांकन करने पहुंचे। माना जा रहा है कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ बढ़ेगी।
रविवार को सार्वजनिक अवकाश के बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर नामांकन प्रक्रिया का काम चला। तहसील कार्यालय खुले रहे। निर्वाचन प्रक्रिया में लगे आरओ और एआरओ सुबह 11 बजे से ही आकर बैठे गए। हालांकि दोपहर तक इक्का-दुक्का प्रत्याशी ही आवेदन करने पहुंचा। दोपहर बाद तीन बजे तक बुलंदशहर नगर पालिका में सभासद पद के लिए तीन नामांकन दाखिल हुए।
गुलावठी में भी सभासद पद के लिए 8 पर्चे दाखिल हुए। औरंगाबाद में अध्यक्ष और सभासद दोनों ही पदों के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं आया। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक दिन भर खाली बैठे रहे।
खानपुर में बिन्नामी चौहान ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा है। रामकुमार सिंघल खानपुर नगर पंचायत के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। खानपुर में अब तक अध्यक्ष पद के लिए दो पर्चेे भरे गए।
स्याना में अध्यक्ष के लिए 2 और सभासद पद के 14 नामांकन
स्याना। पालिका चुनाव के नामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद हेतु 14 लोगों ने नामांकन भरें। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि स्याना नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सायरा बानो कुरैशी और रईसा बेगम ने नामांकन दाखिल किये। सदस्य पद पर सात पर्चे भरे गये। बीबीनगर नगर पंचायत में सदस्य पद के लिए चार और बुगरासी नगर पंचायत में सदस्य के लिए दो लोगों ने नामांकन भरे।