फलों की खेती को बढ़ाने के लिए एनएचएम योजना
100 हेक्टेयर में उद्यान विभाग लगवाएगा आम के बाग
50 हेक्टेयर में अमरूद लगवाने को केन्द्र से हरी झंडी
बुलंदशहर। अब आपके क्षेत्र में आम और अमरूद की बगिया पहले से और ज्यादा महकेंगी। इसके लिए उद्यान विभाग ने 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बाग लगवाने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने फलों की खेती में रुचि रखने वाले जिले भर के किसानों से आवेदन मांगे हैं।
फलों की खेती के प्रति घटते लोगों के रुझान को रोकने के लिए जिला उद्यान विभाग ने इस साल एक योजना तैयार की है। केंद्र सरकार की मदद से संचालित एनएचएम योजना (राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन) में जिले से लीची, आम, हाईब्रीड अमरूद, पपीता समेत दर्जन भर फलों के बाग लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। फिलहाल इसमें से 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आम और 100 हेक्टेयर में अमरूद लगाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। विभाग ने जिला योजना में 26.38 लाख के बजट से फलों की खेती को बढ़ावा देने वाले प्रस्ताव तैयार किए हैं। योजना के मुताबिक आम और अमरूद के बाग लगाने वाले किसानों को सरकार की ओर से तीन साल तक अनुदान दिया जाएगा। आम के बाग पर रोपण वर्ष में 9900 रुपये, रोपण के प्रथम और द्वितीय वर्ष में 3292 रुपये प्रति वर्ष एक हेक्टेयर के लिए दिया जाएगा।