बुलंदशहर/सिकंदराबाद। ओवर लोडिंग के चलते हो रहे फाल्ट से शहर में बिजली संकट और गहरा गया है। अनूपशहर अड्डा स्थित बिजलीघर की ओसीबी फुंकने से शनिवार को एक दर्जन मोहल्लों में 17 घंटे आपूर्ति ठप हो गई। इसके कारण लोग रातभर करवटें बदलते रहे। रविवार सुबह 11 बजे ओसीबी ठीक होने के बाद आपूर्ति सुचारु हो पाई। उधर सिकंदराबाद में रविवार को दिनभर बिजली गुल रही। ऐसे में कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया और औद्योगिक इकाइयाें में उत्पादन ठप हो गया।
अनूपशहर अड्डा स्थित बिजलीघर की ओसीबी शनिवार शाम 6.30 पर फुंक गई। इसके चलते काली नदी, हीरापुर, स्याना रोड, फैसलाबाद, आवास विकास आदि करीब एक दर्जन मोहल्लों की बत्ती गुल हो गई। जेई राजकुमार सिंह ने बताया ओसीबी फुंकने से यह समस्या हुई।
15 दिन से गांव में बिजली नहीं
ऊंचागांव। पावर कारपोरेशन विभाग की लापरवाही से 15 दिन से ऊँचागांव कस्बे के मुख्य बाजार की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। विभाग के अधिकारी फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाने में रूचि न लेने से उपभोक्ताओं व किसानों में रोष व्याप्त है। विभाग के प्रति लोगों ने धरने की चेतावनी दी है। किसान सतवीर सिंह, राजवीर सिंह, किशन सिंह का आरोप है कि पानी न मिलने से फसलें सूख रही है। उपभोक्ताआ पप्पू, अकबर खां, जगमाल सिंह, दिनेश कुमार, आदि का कहना है कि आपूर्ति ठप होने से खराद मशीने आटा चक्की आदि बन्द रहने से आर्थिक संकट गहरा रहा है।