अलीगढ़-बदायूं मार्ग पर एक घंटे तक प्रदर्शन, हंगामा
बुलंदशहर। शुगर मिल रोड स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम पर रविवार को गैस न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। सिलेंडर न मिलने से त्रस्त उपभोक्ताओं ने अलीगढ़-बदायूं मार्ग को जाम कर दिया। इसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं को समझाया तब जाकर करीब 1 घंटे बाद जाम खुल सका।
डीएवी तिराहे रोड स्थित शुगर मिल के पास ओम गैस एजेंसी पर सुबह से काफी उपभोक्ता रीफिल लेने पहुंच गए। उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि उन्हें बुकिंग के बाद भी सिलेंडर नहीं मिल रहा है। होम डिलीवरी भी नहीं हो रही है। एजेंसी पर कई बार शिकायत की पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में एजेंसी संचालक का कहना है कि प्लांट से ही आपूर्ति न मिलने पर समस्या बनी हुई है। आपूर्ति मिलते ही होम डिलीवरी कर दी जाएगी।
क्या बोले अधिकारी
गैस आपूर्ति समय पर न करने वाली एजेंसी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह की लापरवाही और अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। - मनोज कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी
डीलर बोले
इस समय उनके यहां 19 हजार उपभोक्ता हैं। 2 हजार से ऊपर पिछले माह की बुकिंग है। शनिवार को कंपनी से मात्र 284 घरेलू और 22 कॉमर्शियल सिलेंडर मिले थे।
एजेंसी संचालक