बुलंदशहर(ब्यूरो)। जर्जर बिल्डिंगों में पढ़ रही छह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं अब नए भवनों में पढ़ेंगी। जिले में निर्माणाधीन छह स्कूल की इमारतें पूरी हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग 21 जून से कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं को इन नई बिल्डिंगों में शिफ्ट कर देगा।
जनपद के 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में से केवल आठ स्कूलों की हालत ही सही है। चांदपुर पूठरी, अनूपशहर, दानपुर, पहासू, अरनियां और शिकारपुर समेत छह कस्तूरबा विद्यालयों की हालत खराब है। बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद वर्मा के मुताबिक निर्माणाधीन इमारतों का काम पूरा हो गया है। अब 21 जून से चलने वाले नए शैक्षिक सत्र से छात्राओं को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा।