िकंदराबाद (ब्यूरो)। बाजार में फाइबर केबल कटने से शनिवार को नगर में बीसीएनएल की संचार सेवा ठप हो गई। एक साथ सैकड़ों फोन खराब होने से ग्राहक परेशान हैं। नेट यूजर्स भी भटकने को मजबूर हो गए। बिजली महकमा सात दिन से नगर में पावर पोल लगवा रहा है। पोल को खड़ा करने के लिए पावर कर्मी रास्तों में गड्ढ़े खोद रहे हैं। बाजार में खुदाई करते समय बीएसएनएल की 100 पेयर की फाइबर लाइन कट गई। इससे शहर में दूरसंचार सेवा ठप हो गई। सैकड़ों फोन और ब्राडबैंड कनेक्शन बंद होने से उपभोक्ता परेशान हैं। सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में ऑन लाइन वर्किंग ठप हो गई। नेट यूजर्स को मजबूरन साइबर कैफों का रुख करना पड़ा। रेजीडेंट्स का कहना है कि बीएसएनएल की लचर व्यवस्था के कारण सिकंदराबाद में सरकारी संचार सेवाएं आए दिन ठप पड़ी रहती हैं। उधर, एसडीओ ने कहा कि व्यवस्था में सुधार किया जा है।