खुर्जा जंक्शन। स्थानीय रेलवे स्टेशन की रिजर्वेशन खिड़की पर तत्काल बुकिंग के दौरान दलाल सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को सुबह के समय दलालों और यात्रियों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। रेलवे कर्मियों और यात्रियों ने मिलकर दलालों को दौड़ा दिया।
ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के लिए सुबह आठ बजे से मात्र पांच मिनट तक होने वाली तत्काल बुकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर दलाल सक्रिय होने लगे हैं। दलाल यात्रियों से पहले खिड़की को घेर लेते हैं और टिकट बुकिंग कराने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। शुक्रवार को सुबह के समय रिजर्वेशन खिड़की को घेरकर खड़े दलालों का कुछ यात्रियों ने विरोध किया। इसको लेकर दलालों ने गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर यात्रियों और दलालों में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने मामले में हस्तक्षेप कर यात्रियों का साथ दिया। रेलवे कर्मियों और यात्रियों को एक होता देखकर दलाल भाग गए। कुछ यात्रियों ने दूर तक दलालों का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकले।
इस संबंध में एसएस भरत लाल ने कहा कि दलालों को स्टेशन पर सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
डिबाई अनाज मंडी बंद
डिबाई। अनाज मंडी के आढ़तियों ने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन मंडी बंद कर दी। आढ़तियों की बैठक शुक्रवार की शाम एसडीएम जय शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में मंडी कार्यालय में हुई। कांटो पर गेहूं सरकारी रेट 1285 रुपये कुंतल के भाव से खरीदा जा रहा है। जब कि आढ़ती खुले बाजार में 1130 रुपये कुंतल गेहूं क्रय कर रहे हैं। आढ़तियों ने एसडीएम को वारदाना न होना, ट्रक का भाड़ा ज्यादा आना आदि समस्याएं बताईं। एसडीएम ने सरकारी रेट से कम रेट पर माल न खरीदने की चेतावनी से मंडी आढ़तियों में रोष हो गया। आढ़ती रमेश चंद्र ने कहा कि आढ़तियों के हित देख मंडी बंद की है।