नरौरा। रामघाट थाना क्षेत्र के चिरौरी गांव में बृहस्पतिवार की रात विद्युत लाइन पर कटिया (तार) डालने के विवाद में किशोर की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पिटाई से किशोर का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव में पुलिस तैनात की गई है।
चिरौरी में राम हंस की आटा चक्की है। पास ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। मोहल्ले के कुछ लोग बिजली के तारों पर कटिया डालकर चोरी से विद्युत उपभोग करते हैं। इससे लाइन में फॉल्ट होते हैं और बिजली गुल हो जाती है। बृहस्पतिवार देर रात लाखन सिंह के परिवार के लोग चक्की के पास विद्युत लाइन पर कटिया डाल रहे थे।
राम हंस और उसके पुत्र मुनेश ने इसका विरोध किया। इस पर गुस्साए लाखन सिंह और परिवार के अन्य लोगों ने लाठी डंडों से पिता और पुत्र पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मुनेश (17) को लाठी डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राम हंस गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। एसओ नरौरा देवेंद्र यादव ने बताया कि मृतक के भाई संजय की तहरीर पर पुलिस ने लाखन और उसके पुत्र नबाव सिंह, रमेश और रामकुमार एवं पुष्पेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गांव में पुलिस तैनात की गई है। आरोपियों में पुलिस ने दबिश दी है।
भिरौली में वृद्ध की गला रेतकर हत्या
जहांगीराबाद। क्षेत्र के भिरौली गांव में बृहस्पतिवार की रात में बदमाशों ने एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक बेटे की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। जहांगीराबाद कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के गांव भिरौली निवासी हरपाल सिंह ने कहा कि बृहस्पतिवार की रात बदमाशों ने मेरे पिता शिब्बन (90) की सोते समय बरामदे में गला रेत कर हत्या कर दी । शिब्बन की हत्या की जानकारी परिजनाें को भी सुबह हुई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारण पता नहीं चला है।