सब स्टेशन पर हंगामा, भाग निकले विद्युत निगम कर्मी
रबूपुरा/सिकंदराबाद। बिजली कटौती से नाराज कारोबारी बृहस्पतिवार को बिफर पड़े। उन्होंने नगर सेवा समिति के बैनर तले रबूपुरा क्षेत्र में जुलूस निकाला और पावर कारपोरेशन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में व्यापारियों ने बिजलीघर में हंगामा किया। कारोबारियों के तल्ख तेवर देखकर बिजली कर्मी भाग गए।
बृहस्पतिवार को सुबह करीब सवा दस बजे समिति के बैनर तले कारोबारी और स्थानीय लोग जमा हुए और पावर कट को लेकर नगर की सड़कों पर जुलूस निकाला। बाद में उपभोक्ता रबूपुरा बिजली उपकेंद्र पर पहुंचे और पावर कारपोरेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजलीघर में करीब एक घंटा तक हंगामा हुआ। पावर उपभोक्ताओं के तल्ख तेवर देखकर बिजलीघर के तमाम कर्मचारी भागे। उपभोक्ताओं ने कहा कि दिन में महज चार से पांच घंटा बिजली दी जा रही है। ऐसे में कारोबार ठप हो गया है। रात में नीद पूरा नहीं होने से बच्चों के साथ बड़े भी बीमार पड़ने लगे हैं।
पावर अफसरों को कस्बा क्षेत्र में कम से कम 18 घंटा सप्लाई करने होगी। साथ ही कारोबारियों ने डबल ग्रुप में बिजली सप्लाई करने की मांग की। पावर एसडीओ के टेलिफानिंग आश्वासन पर लोग शांत हुए और वापस लौट आए। इस दौरान चिरंजी लाल जैन, वीरेंद्र गर्ग, शकील, वकील आदि रहे।
ओसीबी फुंकने से तीन गांवों की बिजली ठप
स्याना। बृहस्पतिवार को दोपहर के समय करौंठी बिजलीघर में एक ओसीबी फुंक गई। ओबीसी फुंकने से तीन गांवों की लाइट ठप हो गई । कर्मचारियों ने आग बुझाकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार को दोपहर के समय ग्राम घनसूरपुर, चिंगरावठी और साहनपुर को बिजली देने वाली ओसीबी में आग लग गई। आग की सूचना पर एसडीओ महावीर सिंह और जेई सुरेंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसी दौरान स्याना की सप्लाई भी काट दी गई। जेई सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ओसीबी को ठीक करने के लिए तकनीकी टीम ने काम शुरू कर दिया। लगभग 24 घंटे बाद गांवों की विद्युतापूर्ति सुचारु होगी।