लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   भारत बंद ः कहीं खुला, कहीं बंद

भारत बंद ः कहीं खुला, कहीं बंद

Bulandshahr Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
कहीं बाजार खुले रहे तो कहीं आंशिक रूप से रहे बंद

व्यापारी संगठन कहीं समर्थन में और विरोध में उतरे
बुलंदशहर। बढ़ती महंगाई और पेट्रोल मूल्य में हुई वृद्धि को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा और सपा के बंद का असर मिला-जुला रहा। शहर के मुख्य बाजार 11 बजे खुले वहीं कुछ बाजारों में बंद का असर दिखाई नहीं दिया। भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं का बंद का जोश भी दिखावा साबित हुआ है। बंद का विरोध में व्यापारियों ने भी कहीं साथ दिया तो कहीं बाजार खोलकर विरोध जताया।
भाजपा के जिला संयोजक डीके शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर को बंद कराने का प्रयास किया। अंसारी रोड बाजार तो सुबह 10 से 11 बजे तक बंद रहा। चौक बाजार, लाल कुआं, कृष्णानगर, देवीपुरा आदि बाजार खुला रहा। जिला उपाध्यक्ष गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस सराकर ने आम आदमी की कमर तोड दी है। अमित बंसल, शैलेंद्र ठाकुर, हेमंत सिंह, सतपाल सिंह चौहान, रविंद्र, संजय माहेश्वरी, राजेंद्र लोधी, लक्ष्मीराज, उर्मिला राजपूत, वंदना शर्मा, भवतोष, सुभाष, हिमांशु आदि मौजूद रहे। सपा जिलाध्यक्ष अमजद अली गुड्डू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं शहर के मुख्य बाजार बंद कराए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा ने बाजार बंद कर आंदोलन किया है। मुकेश यादव, हिमायत अली, बदरूल इस्लाम, शुजात आलम, अख्तर, मनीष शर्मा, नंद किशोर, जगत वीर, भानुप्रताप आदि शामिल रहे। सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय प्रभारी को सौपा। किसान सभा ने भी केंद्र की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। डीपी सिंह, सुरेश चंद, जगवीर, अशोक, मेघराज, अमर पाल, उदयवीर, आदि शामिल रहे।

बाजार बंद किया
उप्र उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि संगठन के लोगों ने केंद्र सरकार के पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ शहर के बाजारबंद कराने में सफलता पाई। बाजार बंद कराने के समय सुनील, राजीव, देवकीनंदन, आनंद गुप्ता, अरविंद्र आदि शामिल रहे। उधर, व्यापारी सुरक्षा फोरम समिति के प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त ने बताया कि भाजपा और सपा के बाजार बंद को संगठन से जुड़े लोगों ने असफल कर दिया है। बाजार खुले रहे।
महंगाई का पुतला फूंका
सिकंदराबाद/ककोड़/रबूपुरा। सपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जीटी रोड पर महंगाई का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
गुलावठी में खुला रहा बाजार
गुलावठी। सपा कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। संदीप यादव के नेतृत्व में रामनगर ईदगाह से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता पुराना बस स्टैंड के पास जीटी रोड पर पहुंचे। वहां उन्होंने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए और पेट्रोल मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान जीटी रोड पर कुछ देर जाम लग गया। तरुण अग्रवाल, कबीर अल्वी, साजिद मुनाफ, इरफान अहमद, मोहम्म्द शाहिद, धीरज, तालिब, रामवीर सिंह यादव, आसिफ, धर्मेंद्र यादव, अमर यादव, दीपक यादव, अवधेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed