गोताखोरों ने 12 को बचा लिए, दो युवकों की तलाश जारी
बुगरासी, अनूपशहर, राजघाट और नरौरा में हुई डूहने की घटनाएं
बुलंदशहर। गंगा दशहरा पर जिले के नरौरा, राजघाट, अनूपशहर और बुगरासी क्षेत्र में गंगा घाटों पर स्नान के दौरान 20 श्रद्धालु डूब गए। 12 लोगों को सकुशल बचा लिया गया। शाम तक छह युवकों के शव निकाल लिए गए। दो युवकों की तलाश जारी है।
गंगा दशहरा पर बृहस्पतिवार को अलीगढ़ के गढ़ी सराय निवासी कालीचरन का परिवार और परिचतों के साथ राजघाट में स्नान करने आया था। कालीचरन का पुत्र राधे (20), कांती प्रसाद (19), निरंजन (17) और रिश्तेदार दीपक, संजीव निवासी बौनेर, गांधी पार्क अलीगढ़ के स्नान करते हुए गहरे पानी में पहुंच गए। गहरे पानी में लोग डूबने लगे। शोर मचने पर तैराकों ने संजीव को कुछ ही देर में पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन अन्य लोग गहरे में डूब गए। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निरंजन, कांति प्रसाद और दीपक के शव गंगा से निकाल लिए। राधे की तलाश जारी।
उधर नरौरा के गांधीघाट पर स्नान के दौरान अलीगढ़ के नगला मेहताब निवासी प्रेमचंद का पुत्र राकेश (15) स्नान करते हुए गहरे पानी में पहुंच जाने से डूब गया। काफी देर बाद उसे गंगा नदी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। एसओ पंकज मिश्रा ने बताया कि नरौरा एवं राजघाट में गंगामें डूबने की घटनाओं में डूबे युवकों के परिजनों द्वारा शवों का पीएम कराने से इंकार करने पर शव उनकी सुपुर्दगी में दे दिए गए हैं।
उधर अनूपशहर में प्रतिबंधित चौहान डैम्पनर पर गहरे जल में आधा दर्जन स्नानार्थी डूबे पीएसी के गोताखारों ने बचाया। बबस्टरगंज घाट के पास स्नान करते गांव रूपवास निवासी उमेश शर्मा का पुत्र गौरव (13) और भांजा आयुष शर्मा (12) निवासी जहांगीराबाद स्नान के दौरान गहरे जल में चले गए और डूबने लगे। गोताखोरों ने दोनों को निकाला, लेकिन गौरव ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। आयुष का उपचार किया जा रहा है। दिल्ली निवासी राजा को भी पीएसी के जवानों ने डूबने से बचा लिया।
उधर बुगरासी क्षेत्र के गांव भगवानपुर में स्नान करने आए किसौला निवासी 17 वर्षीय छात्र नीरज शर्मा की गंगा में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने पौन घंटे की मशक्कत के बाद नीरज के शव को गंगा से निकाला। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हिम्मत शर्मा का इकलौता पुत्र था। मां प्रवेश का रो-रोकर बुरा हाल है। बुगरासी क्षेत्र में तीन अन्य डूबते युवकों को भी गोताखोरों ने सकुशल बचा लिए।