गंगा स्नान कर परिवार सहित लौट रहा था ट्रांसपोर्टर
महिलाओं के आभूषण और नगदी भी लूटी
परिजनों ने एक लुटेरे को पकड़कर पुलिस को सौंपा
बुलंदशहर(ब्यूरो)। कैंटर से गंगा स्नान कर परिवार सहित लौट रहे पलवल के एक ट्रांसपोर्टर की बाइक सवार लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने कैंटर में सवार महिलाओं के साथ लूटपाट भी की। बदमाशों के भागते समय कैंटर सवार अन्य लोगों ने तीन में से एक लुटेरे को उसकी बाइक सहित पकड़ लिया। वारदात अनूप शहर के निकट गुरुवार तड़के हुई।
परिजनों के अनुसार, पलवल (हरियाणा) की विकास विहार कालोनी निवासी राजकुमार (45) पुत्र मदनमोहन ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते थे। बुधवार शाम राजकुमार कालोनी के लोगों और रिश्तेदारों के साथ अपनी आयशर कैंटर से गंगा स्नान करने आए थे। गाड़ी खुद राजकुमार चला रहे थे। यहां से स्नान के बाद गुरुवार तड़के चार बजे सभी लोग घर लौट रहे थे। इसी दौरान अनूपशहर से करीब एक किमी आगे पल्सर बाइक पक सवार तीन बदमाशों ने वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया और राजकुमार को नीचे खींच लिया। राजकुमार ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उनकी कनपटी पर गोली मारदी। इससे राजकुमार वहीं पर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने कैंटर में सवार करीब 25 लोगों के साथ लूटपाट शुरू कर दी। महिलाओं से जेवर और नगदी लूटने के बाद बदमाश जब वहां से भागने लगे तो परिजनों ने साहस कर एक बदमाश को पकड़ लिया। यह देखकर दो बदमाश वहां से बिना बाइक के ही भाग निकले। परिजनों ने बताया कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने इस वारदात को लेकर कोई तत्परता नहीं दिखाई। परिजन जब राजकुमार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो करीब तीन घंटे तक कोई भी डाक्टर उन्हें देखने नहीं आया। बाद मं आए डाक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। राजुकमार के भतीजे ने मोबाइल से जानकारी घर पर ताऊ अश्विनी बालियान को दी। खबर मिलते ही अश्वनी अन्य लोगों के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने यहां एक हादसे में मृत लोगों को देखने आए डीएम नवदीप रिणवा और एसएसपी गुलाब सिंह का घेराव किया। पीड़ितों ने अनूपशहर पुलिस और जिला अस्पताल में तैनात डाक्टरों की अनदेखी पर कार्रवाई की मांग की। इस पर एसएसपी ने इस घटना पर दुख जताया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की आश्वासन दिया। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। राजकुमार के दो बेटियां है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।