प्रशासन ने दिए जनपद में सतर्कता के निर्देश
बुलंदशहर। केंद्र सरकार की नीतियों आैर पेट्रोल मूल्य वृद्िध के खिलाफ आैर सपा और भापजा ने बृहस्पतिवार को बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है। उधर, प्रशासन ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी थाना पुलिस को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं।
नगर में सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी को भी सतर्क कर दिया। जिलाधिकारी और एसएसपी भी बाजार बंद पर सीधा नजर रखेंगे। खुफिया तंत्र भी चौकस है। भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं को बाजार बंद की जिम्मेदारी सौंपी है। हाईकमान के निर्देशानुसार विधानसभा वार कार्यकर्ताओं को लगा दिया गया है।
व्यापार सभा का समर्थन
सपा व्यापार सभा ने बुधवार को व्यापारी सम्मेलन बी एंड डी हाउस चोला में बंद को लेकर बैठक की। इसमें प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, प्रवीन चौधरी, कपिल कमार, मनोज, अशोक, राजेश, सतेंद्र, योगेंद्र, लोकेश आदि मौजूद रहे।
बंद सफल बनाने की अपील
औरंगाबाद। भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में औरंगाबाद को भी पूर्ण रूप से बंद कराने का निर्णय लिया है। सैय्यद हिमायत अली ने व्यापारियों से प्रदेश बंद को सफल बनाने की अपील की।