सिकंदराबाद। फाइबर केबिल कटने से बीएसएनएल की संचार सेवा प्रभावित हो गई है। सैकड़ों बेसिक फोन डेड होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फोन उपभोक्ताओं ने बुधवार को बीएसएनएल की सेवा में सुधार की मांग की।
पावर कारपोरेशन शहर में जगह-जगह पोल खड़ा करने के लिए गड्ढे़ खुदवा रहा है। विजयद्वार के पास गड्ढे की खुदाई करते समय बीएसएनएल की 100 पेयर की फाइबर लाइन कट गई। लाइन कटने से शहर के कई हिस्सों की संचार सेवा ठप हो गई। सैकड़ों फोन और ब्राडबैंड कनेक्शन बंद पड़ गए। एसडीओ ने बताया कि शाम चार बजे लाइन दुरुस्त कर दी।