जहांगीराबाद। अरबी-फारसी मदरसा बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में तीसरी बार बदलाव किया है। अब परीक्षाएं नौ जून से कराई जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन सिंह ने बताया कि अरबी-फारसी मदरसा बोर्ड के तहत होने वाली परीक्षाएं यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के समकक्ष है। मदरसा बोर्ड ने कुछ दिन पहले परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। जिसमें 26 मई से परीक्षाएं कराई जानी थी। इसी तिथि को मानकर विभाग ने तैयारियां की थी लेकिन चंद दिनोें पहले तिथि को बदलकर चार जून कर दिया गया था लेकिन अब तीसरी बार कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएं नौ जून से शुरू होंगी, जो 15 जून तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए जिले में 17 मदरसों में पढ़ाई की जाती है। जिनमें से 16 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में 8442 छात्र-छात्रा शामिल होंगे। जिनमें से 6178 प्राइवेट बच्चे हैं।
‘विभाग को परीक्षा का बदला कार्यक्रम प्राप्त हो गया है। सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेशपत्र भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।’ -लालमन सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी