बुलंदशहर। गजेंद्र रघुवंशी डिस्ट्रिक्ट बार एसोेसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ईश्वर चंद शर्मा से 124 मतों से पराजित किया। रघुवंशी पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए हैं। सचिव पद पर हरिओम शर्मा विजयी रहे। ने 308 मत लेकर जीत हासिल की। चुनाव के दौरान बार में चहलपहल का माहौल बना रहा। एल्डर्स कमेटी ने विजेताओं के नाम की घोषणा की।
मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद के लिए गजेंद्र रघुवंशी, ईश्वर चंद शर्मा और आेंकार सिंह वर्मा के बीच मुकाबला हुआ। अध्यक्ष पद के लिए 801 वोट पड़े। चार वोट निरस्त हुए और 354 मत लेकर गजेंद्र रघुवंशी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ईश्वर चंद शर्मा को 230 मत और ओंकार सिंह वर्मा को 213 वोट मिले।
सचिव पद के लिए कौशलेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह राणा, तेजपाल सिंह, भरत कुमार करौली, राधेश्याम और हरिओम शर्मा के बीच मुकाबला हुआ। सचिव पद के लिए 801 मत पड़े। 8 मत निरस्त किए गए और हरिओम शर्मा ने 308 मत लेकर विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंद्वी कौशलेंद्र सिंह को 252, तेजपाल सिंह को 105, राधेश्याम को 71 मत, देवेंद्र सिंह राणा को 49 और भरत कुमार करौली को केवल 9 मत मिले।एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामभरोसे अग्रवाल ने विजेताओं की घोषणा की। अध्यक्ष गिरीश चंद्र पाठक और महासचिव सुमन कुमार सिंह राघव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।