छह बदमाशों ने सवारी डिब्बे में बोला धावा
खुर्जा जंक्शन। नई दिल्ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सोमवार शाम छह डकैतों ने जमकर कहर बरपाया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर यात्रियों को आतंकित कर नौ सवारियों से नगदी, जेवर और मोबाइल लूट लिए। लूटपाट के बाद बदमाश नान स्टाप ट्रेन की चेन पुलिंग कर सिकंदरपुर स्टेशन के पास कूदकर फरार हो गए। रेलवे सुरक्षाकर्मी सोमवार रात वारदात को दबाने की कोशिश में जुटे रहे। आरपीएफ ने एक बदमाश को दबोचा है।
नई दिल्ली से सोमवार शाम पटना के लिए चली संपूर्ण क्र्रांति एक्सप्रेस की अंतिम बोगी में सवार हुए छह बदमाशों ने दादरी स्टेशन निकलते ही छुपाकर रखे हुए हथियार निकाल लिए और उन्हें लहराकर यात्रियों को आतंकित करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर यात्रियों से नगदी-जेवर लूटने लगे। बदमाशों ने ट्रेन में सवार सुधीर, अकेच कुमार, वैभव, अब्दुल्ला सत्तार, कुर्बान अली, राजनारायण, गणेश प्रसाद, नवल किशोर सभी बिहार निवासी और संजय निवासी झारखंड से करीब डेढ़ लाख की नगदी, अंगूठियां, चेन और सात मोबाइल लूट लिए। लूटपाट के बाद बदमाश शाम 6:55 बजे सिकंदरपुर रेलवे फाटक से पहले चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदकर जंगल की ओर भाग गए। लूट की जानकारी करने पर जीआरपी, आरपीएफ और स्टेशन अधीक्षक ने मामूली चेन पुलिंग की घटना बताकर देर रात तक लूट पर पर्दा डालने की कोशिश की।
चेन पुलिंग के बाद ट्रेन को आधे घंटे बाद करीब 7:25 बजे सिकंदरपुर स्टेशन से रवाना किया गया। पीड़ित यात्रियों ने फोन कर उच्चाधिकारियों को वारदात की सूचना दी। रेलवे अफसरों ने टूंडला स्टेशन पर ट्रेन रुकवाई और लूटे गए यात्रियों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की। मंगलवार को आरपीएफ प्रभारी मुकुल दीक्षित ने बताया कि एक बदमाश शेरा को दबोच लिया गया है। जल्दी ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।