सिकंदराबाद और शिकारपुर में ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम शुरू
सिकंदराबाद। अब पावर उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने के लिए लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पावर कारपोरेशन ने सिकंदराबाद और शिकारपुर में ऑन लाइन बिलिंग सिस्टम लागू कर दिया। ऑन लाइन सिस्टम अमल में आने से पावर उपभोक्ताओं को समय के साथ धन की भी बचत होगी।
आरपीडीआरपी योजना के तहत सिकंदराबाद और शिकारपुर खंड में 18 मई को ऑन लाइन बिलिंग सिस्टम शुरू होना था। तकनीकी खामियों के कारण सिस्टम शुरू नहीं हो पाया। तय तिथि के करीब 15 दिन बाद सिकंदराबाद और शिकारपुर में बिल जमा करने की ऑन लाइन व्यवस्था लागू की है। इससे उपभोक्ता घर दुकान और ऑफिस में बैठकर महज दो से तीन मिनट में बिल जमा कर सकते हैं। डेबिट और क्रेडिट कार्ड की मदद से भी बिल जमा किया जा सकता है। सिकंदराबाद और शिकारपुर खंड में पावर कारपोरेशन ने आन लाइन बिलिंग सिस्टम पायलेट प्राजेक्ट के रूप में लागू किया है।
ऐसे होगा ऑनलाइन बिल जमा
पावर उपभोक्ताओं को पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.uppclonline.com को लॉग इन करें। वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करा दें। इसके बाद आईडी पासवर्ड की मदद से अपना खाता खोलकर अपना बिल जमा करें। बुक और कनेक्शन संख्या के आधार डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बिल जमा करा सकेंगे।
पावर उपभोक्ता को ऑनलाइन बिल जमा करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो ऑन लाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। ऑन लाइन सिस्टम से बिजली महकमे की परेशानी हल होगी। उनका आने जाने में समय बचेगा।
एमएल अग्रवाल, एसडीओ