बुलंदशहर। केंद्र सरकार से दूध के निर्यात पर रोक को हटाने की मांग लेकर मंगलवार शाम चार बजे किसानों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है। किसानों ने धान और चीनी का भी निर्यात खोले जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने वहां कुछ देर धरना भी दिया। किसान धर्मेेंद्र सिंह, सुनील सैनी, सतवीर सिंह आदि ने बताया कि जिले में काफी लोग दूध का कार्य कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने दूध के निर्यात पर रोक लगा रखी है। जिससे दूध की कीमत काफी कम है। दूध का कारोबार करने वाले किसान इससे काफी नुकसान हो रहा है। ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री से दूध का निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग की गई है। कपिल चौधरी, संजय, अनूप सिंह, रवि, अमर जीत, बॉबी, दिनेश कुमार सागर, ओमवीर सैनी, अमर भारत शर्मा, पुनीत शर्मा आदि धरना-प्रदर्शन में शामिल रहे।