खुर्जा। मोहल्ला मुकर्रबा में सोमवार की रात में संपत्ति बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर एक पक्ष ने अलीगढ़ से आए दो भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों भाइयों के सिर फूट गए। पुलिस घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला मुर्करबा निवासी गौतम और महेश पिछले कुछ वर्षों से अलीगढ़ में काम करते हैं। कुछ माह पहले गौतम और महेश के दादा का स्वर्गवास हो गया। सोमवार को गौतम और महेश अलीगढ़ से संपत्ति बंटवारे को अपने घर आए। परिवार के लोगों में बंटवारे को लेकर वार्तालाप चल रहा था। इसी दौरान महेश और गौतम का अपने परिवार के लोगों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में एफडी को लेकर विवाद हुआ। बात बढ़ने पर एक पक्ष ने मारपीट कर दी। मारपीट में गौतम और महेश के सिर फूट गए। दोनों कोतवाली पहुंचे।