िजलाधिकारी को पत्र लिख गोदाम प्रभारी को हटाने की मांग
औरंगाबाद। खाद गोदाम में गन्ना किसानों को खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने खाद गोदाम पर हंगामा कर प्रदर्शन किया। किसानों ने खाद गोदाम के संचालकों पर कालाबाजारी का आरोप लगाया और डीएम को पत्र लिखकर गोदाम प्रभारी को हटाने की मांग की।
औरंगाबाद की घास मंडी में अनामिका शुगर मिल की स्याना गन्ना सोसाइटी समिति का खाद गोदाम है। खाद गोदाम पर क्षेत्र के किसानों को मंगलवार और शुक्रवार को खाद का वितरण किया जाता है। आज क्षेत्र के कई गांवों के किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर खाद गोदाम पर पहुंचे। किसानों को खाद गोदाम का ताला लगा मिला। खाद गोदाम का ताला देखकर किसानों ने प्रभारी को फोन कर मौके पर बुलाने की मांग की। खाद गोदाम प्रभारी के मौके पर न आने से किसान भड़क उठे और खाद गोदाम पर हंगामा कर दिया। किसान खाद गोदाम के सामने धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा कि पिछले काफी दिनों से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इससे बुवाई प्रभावित हो रही है। किसानों ने कहा कि केंद्र प्रभारी खाद की कालाबाजारी कर देते हैं। किसानों ने डीएम को पत्र भेज कर खाद गोदाम प्रभारी को हटाने की मांग की। यदि समस्या हल नहीं हुई तो किसान सड़कों पर उतरेंगे। इस में मांगेराम, देवेंद्र, सोमवीर, देवीसरन, कुशल पाल, नरेश, मूलचंद, टीकम, जीत सिंह, लटूर सिंह, तेजवीर, धर्मवीर आदि रहे।