झाझर पेट्रोल पंप के पास बाइक और कार की हुई टक्कर
ककोड़/सिकंदराबाद। झाझर पेट्रोल पंप के पास बुधवार को वैगनआर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बुधवार को अलीगढ़ के वैना गांव निवासी करमवीर साथी ओमवीर के साथ बाइक से ककोड़ की ओर आ रहा था। शाम को बाइक सवार युवक झाझर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि वह एक वाहन को ओवर टेक करने लगे। इस दौरान दूसरी साइड से अचानक तेज गति से वाहन आ गया। ऐसे में करमवीर को बाइक में ब्रेक लगाना पड़ा। ब्रेक लगने से बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। वाहनों से बचने के लिए दोनों युवक सड़क किनारे भागे। इस दौरान वह वैगनआर की चपेट में आ गए। दुर्घटना में करमवीर सिंह की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद ककोड़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल ओमवीर को जिला अस्पताल लाने लगी। अस्पताल पहुंचने से पहले ओमवीर ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने वैना गांव में सूचना भेज दी है। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
टेंपो से गिरकर विकलांग की मौत
खुर्जा। गांव बलराऊ निवासी एक विकलांग युवक मंगलवार रात टेंपो से गिरकर घायल हो गया। राहगीर घायल युवक को जटिया अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान विकलांग ने दम तोड़ दिया। अरनियां क्षेत्र के गांव बलराऊ निवासी विकलांग गजेंद्र (26) के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार रात गजेंद्र नगर से निर्माण कार्य के लिए पाइप खरीदकर टेंपो से सवार होकर लौट रहा था। जैसे ही टेंपो जीटी रोड पर बलराऊ मोड़ के पास पहुंचा। गजेंद्र टेंरो से गिरकर गंभीर घायल हो गया। राहगीर गजेंद्र को सरकारी जटिया अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान गजेंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।