चारयार रोड पर लगी आग, दर्जनों परिवार बेघर
बुलंदशहर। चारयार रोड पर बुधवार को झुग्गियों में आग लग गई। इसमें आधे से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक हो गई। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर करीब एक घंटे बाद पहुंची। तब तक लोगों ने खुद ही प्रयास कर आग पर काबू पा लिया था। आगजनी की घटना में करीब तीस झुग्गियां जल गईं। मौके पर डीएम, एसएसपी समेत आला अधिकारी पहुंचकर घटना का जायजा लिया। चारयार रोड पर गांव मऊखेड़ा के निकट करीब 70 झुग्गियां बसी हुई थी। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे झुग्गियों के ऊपर से जा रहा बिजली का तार आपस में टच हो गया। स्पार्किंग होने के साथ-साथ तार नीचे गिर पड़ा। तारों से निकली चिनगारी झुग्गियों पर पड़ते ही आग भड़क गई। स्थानीय लोग और झुग्गीवासी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। डीएम नवदीप रिणवा और एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा कर बचाव कार्य तेज कराए।
प्रशासन ने लगाया ` 5200 का मरहम
आग्निकांड में हताहत 26 पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन ने 52-52 सौ रुपये के चेक वितरण किए हैं। उनके खानपीन तथा ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। पीड़ितों की सेवा को कई सामाजिक संगठन आगे आए। जिला अधिकारी नवदीप रिणवा ने पीड़ित परिवार को 5200 रुपये का चेक वितरण करने के लिए एसडीएम सदर आरबी तिवारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ितों को चेक बांट दिए हैं।
मोहाना व हरचना में भी आग से तबाही
गुलावठी। ग्राम मोहाना व हरचना में भी बुधवार को आग ने तबाही की। ग्राम मोहाना में आग से अजय का एक बिटौरा व एक बौंगा, महेंद्र सिंह के 3 बौंगे व एक बिटौरा व चमन सिंह का एक बौंगा व एक बिटौरा जल गया। ग्रामीणों को आशंका है कि किसी बीड़ी अथवा पतंगे से आग लगी। उधर, ग्राम हरचना में आग से जीत सिंह का एक बौंगा व दो बिटौरे, कांतिस्वरूप का एक बिटौरा व रामभूल का एक बिटौरा जलकर राख हो गए।
बौंगे, बिटौरों में आग से भारी क्षति
गुलावठी। ग्राम भटौना के भूली पार क्षेत्र में बुधवार दोपहर बौंगे-बिटौरों में आग लग गई। आग से दो झोंपड़ियां भी जलकर राख हो गईं। एक व्यक्ति इन्द्रपाल आग से झुलस गया तथा उसकी झोंपड़ी जल गई। राजेंद्र सिंह के दो बिटौरे तथा एक बौंगा, ओमकार सिंह के एक बौंगा व एक बिटौरा, राजेश के दो बिटौरे तथा एक झोपड़ी तथा दो भैंसें झुलस गईं। वीर सिंह का एक बौंगा व एक बिटौरा, रामौतार का एक बिटौरा व लकड़ियां, किरनपाल का एक बिटौरा व लकड़ियां, उदयवीर का एक बौंगा व एक बिटौरा, राजकुमार के दो पेड़, हरबल का एक बिटौरा तथा एक पेड़, इन्द्रपाल का एक बिटौरा व एक बौंगा आग की भेंट चढ़ गए। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, परंतु वह घटनास्थल तक रास्ता न होने के कारण वापस चली गई। बाद में एक जीप छोटा टैंकर लेकर आई और बची आग को बुझा गई।