बुलंदशहर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है। एसोसिएशन के चुनाव का नामांकन 24 मई को होगा। मतदान 29 मई को होगा।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव सुमन कुमार सिंह राघव ने बताया कि नई कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। 24 मई को नामांकन होगा। इस दौरान सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। चुनाव एल्डर्स कमेटी की देखरेख में होगा। बृहस्पतिवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे। तीन से चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 मई को दोपहर दो से चार बजे तक नामांकन वापस हो सकेंगे। 25 मई को दोपहर चार बजे प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 29 मई को सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े चार बजे तक होगा। मतदान के बाद शाम साढ़े पांच बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। अध्यक्ष पद हेतु पांच हजार , उपाध्यक्ष पद हेतु साढ़े चार हजार, सचिव पद हेतु चार हजार और सह सचिव पद हेतु साढ़े तीन हजार रुपये नामांकन पत्र शुल्क दाखिल करना होगा।