तीसरा चरण ः 40 फीसदी काम के बाद भी निर्माण पर लगी रोक
बुलंदशहर। बसपा सरकार की कांशीराम गरीबी आवासीय योजना के तीसरे चरण को अभी तक राहत नहीं मिली है। नई तहसील स्थित बनाए जा रहे कांशीराम आवासों का निर्माण रोक दिया। लगभग 40 प्रतिशत वर्क होने के बाद भी निर्माण कार्य बंद हो गया। बीडीए नए शासनादेश के इंतजार में है और गरीब आशियाना मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। तीसरे चरण में 500 आवासों का निर्माण होना था। बसपा सरकार में जनपद में प्रथम चरण में 1500 आवास खुर्जा, सिकंदराबाद और बुलंदशहर में बनाए। द्वितीय चरण में 1000 आवासों का प्रस्ताव किन्हीं कारण रद्द हो गया। तृतीय चरण में बसपा सरकार ने फिर से जनपद में 500 आवास निर्माण को प्रशासन को आदेश दिए। निर्माण एजेंसी फिर बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण को बनाया।
सूबे में परिवर्तन होते ही गरीबों के आशियाने के सपनों पर ग्रहण लग गया है। सरकार ने नए निर्देशों के मिलने तक निर्माण कार्य पर यथास्थिति बनाने के आदेश दिए। पिछली योजना में आवेदन करने वाले राधानगर निवासी श्याम सुंदर, जयपाल, कृष्णानगर निवासी रूही, अमरपाली, शांति देवी ने बताया कि पहले भी आवास नहीं मिले और इस बार सुनने में आ रहा है कि आवासों का निर्माण रोक दिया।
बीडीए उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि फिलहाल कांशीराम आवास के निर्माण पर ब्रेक लगा है। शासन के निर्देश मिलने पर ही आगे की कार्रवाई होगी।