जहांगीराबाद। जिले में अब नए राशनकार्ड बनाए जाएंगे। पुराने कार्डों का भी नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए शासन ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिशा-निर्देश भेजे हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शासन ने बीपीएल और अंतोदय राशनकार्डों की संख्या को जहां यथावत रखा है। वहीं, एपीएल के कार्ड जनसंख्या के मुताबिक बनेंगे। इस बार कार्ड के शुल्क में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इस बार एपीएल के नए राशनकार्ड के लिए 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। बीपीएल कार्ड के लिए पांच रुपये का शुल्क रखा गया है। वहीं, अंतोदय कार्ड धारकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। राशन कार्ड की दूसरी प्रति बनवाने के लिए कार्ड धारक को पेनेल्टी देनी होगी। यह एपीएल कार्डधारक के लिए 50 रुपये, बीपीएल कार्डधार के लिए 25 रुपये और अतोदय कार्डधारक के लिए 10 रुपये रखी गई है। राशन कार्ड अभियान के खाद्य एवं रसद विभाग, ग्राम विकास विभाग, राजस्व विभाग, नगर निकाय, पंचायत सचिव और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
यह कार्ड पांच साल के लिए वैध होंगे। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नए राशन कार्ड के लिए निर्देश प्राप्त हो गए हैं। लेकिन अभियान की शुरूआत को लेकर तिथि नियत नहीं की गई है। आदेश मिलते ही कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।