खुर्जा। जंक्शन रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के गांव अरनियां में मेहनताने के दो सौ रुपये मांगने पर दबंगों ने फोटोग्राफर को पीटा। वहीं कालिंदी कुंज कांशीराम आवास में रहने वाली विकलांग महिला को दबंगों ने मामूली बात पर पीटा। गांव अरनियां निवासी श्योराज ने बताया कि वह फोटोग्राफी करता है। कुछ दिन पहले श्योराज ने एक युवक के विवाह समारोह में फोटोग्राफी की थी। बुधवार को युवक के साथी फोटो लेने स्टूडियो में पहुंचे। उसने एलबम देने की एवज में दो सौ रुपये मांगे। आरोपियों ने श्योराज को दुकान में घुसकर पीटा। उधर, कालिंदी कुंज कॉलोनी की कांशीराम आवास में रहने वाले विकलांग सतीश ने बताया कि पड़ोस ने उसे पीटा। आरोपी ने घर में घुसकर पत्नी संजू को भी पीटा।
दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़
पहासू। कस्बे के काजी खेल मोहल्ले में बुधवार को तीन बजे अकेली भगवान देवी पत्नी चंद्रपाल को देख दबंगों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। विरोध करने पर महिला से मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की और मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते ओर जबरन पुस्तैनी मकान पर कब्जे के प्रयास का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।