सुरजावली गांव में हुई चोरियां, दोनों परिवार के सदस्य सोते रहे
अरनियां। सुरजावली गांव में मंगलवार की रात में चोरों ने एक बैंक मैनेजर और किसान के घर में धावा बोलकर लाखों के जेवर और हजारों की नगदी साफ कर दी। दोनाें परिवार घर के सदस्य आंगन में सोता रहे और चोर वारदात को अंजाम दे गए। आशंका है कि चोरों ने परिजनाें को नशीला पदार्थ सुंघाया है।
सुरजावली निवासी हरीशंकर शर्मा अलीगढ़ शहर के रामघाट स्थित एक निजी बैंक शाखा में मैनेजर हैं। मंगलवार की रात में जिस वक्त पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था, उसी वक्त चोरों ने घर में घुसकर दो कमरों के ताले तोड़ डाले। अलमारी, संदूक और ब्रीफकेस में रखे जेवर सोने की चार चूड़ी, दो चेन, झुमकी, तीन अंगूठी, पेंडल, पाजेब, तीस हजार रुपये कैश, कीमती कपड़े ले गए। इसके बाद चोरों ने मैनेजर के पड़ोसी किसान शिवकुमार के घर धावा बोलकर 1550 रुपये कैश, सोने चांदी के जेवर चुराकर ले गए। दोनों परिवार घर में सोते रहे और चोर वारदात को अंजाम देे गए।
दो बजे रात जब बैंक मैनेजर शौच के लिए उठे तो कमरों के ताले टूटे और जेवर के कवर बिखरे देख उनके होश उड़ गए। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर रात दो लोगों को हिरासत में लिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर में सो रहे दोनाें परिवारों को नशीला पदार्थ सुंघाया होगा।
गांव रौरा में जेवरात अौर नगदी चुराई
अनूपशहर। क्षेत्र के गांव रौरा में मंगलवार की रात में ग्रामीण श्रीपाल सिंह के घर के अंदर कमरे के जंगले की जाली उखाड़कर चोरों ने बक्से में रखे सोने चांदी के लाखों रुपये जेवरातों की चोरी की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पीड़ित श्रीपाल ने बताया कि मंगलवार की रात में वह घर के बाहर चबूतरा पर सोया था। पत्नी राजवती और छोटी पुत्रवधु गीता घर के अंदर खाली सोयी हुई थीं। घर के पीछे दक्षिण दिशा से चोर घर की खिड़की की जाली उखाड़कर घुसे और घर में रखे सोने की चूड़ी, गले के चार हार, सोने की बारह अंगूठी, चांदी की पाजेब (सोना करीब 220 ग्राम और चांदी करीब 250 ग्राम) महंगी साड़ियां और पंद्रह हजार रुपये नगद चुरा ले गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है।
पशु चोरी का प्रयास हुआ विफल
अरनियां। सुरजावली गांव में बुधवार रात चोरों ने किसान लक्ष्मण और उदयवीर के पशु चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन एक कटिया के सींग मारने पर किसान जाग गया और शोर मचाकर चोरों को भागने पर मजबूर कर दिया।