सिकंदराबाद। गेहूं खरीद केद्रों पर बारदाने का संकट होने से गेहूं खरीद पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सोमवार को सिकंदराबाद और ककोड़ के तमाम केंद्रों पर गेहूं नहीं खरीदा जा सका है। इसके पीछे कारण भंडारण के लिए स्पेस और बारदाना न होना बताया जा रहा है।
दनकौर रोड, किसान सहकारी समिति जीटी रोड, शेरपुर, पीर बियावनी, पीसीएफ बिलसूरी, सीएमएम , एफएसएस चोला, सहकारी समिति ककोड़, सलेमपुर जाट, बड़ौदा शाहपुर कलां, साधन सहकारी समिति पर बारदाने की कमी बनी हुई है। अनाज रखने के लिए केंद्र पर स्थान नहीं है। किसानों का लाखा रुपये का भुगतान रोक लिया गया है। खरीद प्रभावित होने से क्षेत्र के किसानों को अनाज मंडियों में सस्ती दरों पर अनाज बेचना पड़ रहा है। आवक बढ़ने और लेबर की कमी से लालपुर गोदाम में गेहूं से लदे ट्रकों की कतार लगने लगी है। किसान राम कुमार बताते हैं कि केंद्रों पर गेहूं की खरीद बंद होने से किसानों को 100 से 150 रुपये कम में बेचना पड़ रहा है।
‘खरीद की व्यवस्था की जा रही है। पैंडिंग भुगतान के लिए एफसीआई प्रबंधन से बात हो रही है। जल्द ही व्यवस्था में सुधार होगा। किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।’ - अली हसन कर्नी, एसडीएम, सिकंदराबाद