बालू का अवैध धंधा करने वालों पर प्रशासन का शिकंजा
सिकंदराबाद। रेत का अवैध धंधा करने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दनकौर रोड पर रेत से लदी 14 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की। इस दौरान पुलिस को देखकर मौके पर भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने नौ वाहन चालकों को दबोच लिया। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार सुबह अवैत रेत के धंधे की शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और सिकंदराबाद कोतवाली भारी पुलिस बल के साथ दनकौर रोड पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की टीम को देखकर मौके पर भगदड़ मच गई।
इस दौरान पुलिस ने नौ चालकों को दबोच लिया है। पुलिस ने 14 ट्रैक्टर ट्रॉली और उनमें लदा करीब 100 टन रेत भी जब्त किया है। पुलिस ने चालक और रेत खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रेनो में हो रहा अवैध खनन
सिकंदराबाद, झाझर, ककोड़ के अलावा ग्रेटर नोएडा में बड़े स्तर पर रेत का अवैध खनन हो रहा है। अवैध धंधे से जुड़े लोगों का कहना है कि इसमें सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा है।
कार्रवाई होगी
ट्रैक्टर संचालक रेत खनन की अनुमति नहीं दिखा सके। ऐसे में ड्राइवर, ट्रैक्टर मालिक और खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जुर्माना वसूल कर छोड़ा जाएगा।
- अली हसन कर्नी, एसडीएम