बुलंदशहर। ग्रामीणों की समस्याएं अब ग्राम स्तर पर ही हल होंगी। समस्याओं को लेकर उन्हें तहसील और जिले के कार्यालयों में नहीं भटकना पड़ेगा। शासन के निर्देश पर ग्राम और ब्लाक स्तर के अधिकारियों को दिन में दो घंटे कार्यालय पर रहना जरूरी होगा। इस दौरान वह ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर उनका निदान कराएंगे।
गांव स्तर के अधिकारी अक्सर कार्यालयों से नहीं मिलते। ऐसे में ग्रामीणों को छोटी समस्या के लिए भी जिला मुख्यालय दौड़ना पड़ता है। अब शासन ने जिला स्तर पर अधिकारियों के लिए दफ्तर में बैठने का समय पहले ही निर्धारित कर दिया है। सीडीओ ने ग्रामीण अंचलों में भी अधिकारियों को कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक कार्यालय में एडीओ, सचिव लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराएंगे। सीडीओ सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि पंचायत भवन और एएनएम सेंटर पर भी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी। वह खुद भी ब्लाक और पंचायत भवनों का निरीक्षण करेंगे। कार्यालय से गायब रहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।