अनूपशहर। यहां के देहात क्षेत्र में पिछले तीन से चल रही भीषण बिजली कटौती के चलते ग्रामीणों ने अनूपशहर बिजलीघर पर जमकर हंगामा काटा। लोगों ने अविलंब बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। अनूपशहर देहात क्षेत्र के हरिद्वार एवं फैजपुरा फीडर के शेरपुर, रूढ़, भोपतपुर, हरिद्वारपुर, भैरिया, तलवार, उदयपुर, राजौर, तेलियनगला आदि दर्जनभर गांवों में तीन दिन से बिजली समस्या है।
ग्राम प्रधान भैरिया भानु लोधी के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों पर मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिजली के न मिलने से किसान अपनी की पिपरमेंट की फसल में पानी नहीं लगा पा रहे हैं। किसानों ने बिजलीघर पर मौजूद एसएसओ से कहा कि बिजलीघर पर बिजली आपूर्ति का जो रिकार्ड दिखाया जा रहा है, वह गलत है। पिछले 36 घंटे से तो एक मिनट को भी बिजली नहीं मिली है। बिजलीघर पर किसानों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर अनूपशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कोतवाली प्रभारी बीएस यादव ने किसानों व ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर शाम तक बिजली आपूर्ति की बहाली का आश्वासन देकर वापस भेजा। वालों में महेश, रामदास, रामवीर हरप्रसाद, रामकुमार, खचेडू, मदन, मुकुट लाल, भूपसिंह, विनोद कुमार, हुकमचंद शर्मा, सूरजपाल, श्रीनिवास आदि शामिल रहे।
एसडीओ विकास सिंह ने मोबाइल पर बताया कि बिजलीघर की ओसीबी खराब हो गई है। इसकी मरम्मत कराई जा रही है। जल्दी आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
विद्युत कट बढ़ने से बिफरे किसान
बुलंदशहर। लगातार बढ़ रही बिजली कटौती पर मंगलवार को किसान सभा ने किसानों ने पावर कारपोरेशन के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी माकपा की जिला कमेटी के सदस्य मेघराज सिंह सोलंकी ने कहा कि बिजली सप्लाई की हालत लगातार बिगड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2-3 घंटे की बिजली आपूर्ति मिल रही है। इससे किसानों की फसल सूख रही हैं। संयुक्त मंत्री अशोक सिरोही ने कहा कि बिजली की कमी के कारण कुटीर धंधे चौपट हो रहे हैं। किसान सभा के कोषाध्यक्ष मूलचंद सिंह ने कहा कि पावर कारपोरेशन बिजली सप्लाई सुचारु करने के बजाय बिल वसूली के नाम पर किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने में लगा है। धनौरा, अख्तयारपुर, मधुपुरा, शेरपुर, गांगरौल, भगवानपुर, सनैता, दस्तूरा, कमालपुर, विधानपुर, बीछट, लडूकी आदि गांवों के किसान बिजली कटौती से त्रस्त हैं। प्रदर्शन में मीर पाल सिंह, मानसिंह, चरन पाल सिंह, जगदीश सिंह, किरन पाल सिंह, रघुवर सिंह, रघुनाथ सिंह, धारा सिंह, लाखन सिंह, विकास, देवेंद्र, आशाराम, रामवीर सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।