अरनियां। खुटैना गांव में मंगलवार सुबह आग लगने से एक किसान का करीब 40 कुंतल भूसा जल गया। इससे किसान को करीब15 हजार रुपये का नुकसान हो गया। इसके साथ ही िकसान के सामने चारे का संकट भी पैदा हो गया।
गांव में मंगलवार को सुबह करीब सात बजे किसान बिजेंद्र की 40 कुंतल भूस से भरी बुर्जी के पास कोई जलती सिगरेट फेंककर चला गया। तेज हवा चलने से निकली चिंगारी बुर्जी तक पहुंच गई और आग लग गई। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंचे अौर उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर फायर बिग्रेड को फोन पर आग लगने की सूचना दी। खुर्जा से पहुंचे दो दमकल वाहनों ने एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक सारा भूसा जल चुका था।
गांव वालों ने बताया िक आगजनी के कारण किसान को करीब 15 हजार रुपये का नुकसान हो गया है। िकसान के सामने सालभर पशु चारे का संकट भी पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने जिला िजलाधिकारी से हस्तक्षेप कर पीड़ित किसानों को नुकसान का मुआवजा देने की मांग की।
जहांगीरपुर में आग से चार बुर्जी जलीं
जहांगीरपुर। क्षेत्र में आग लगने से चार बुर्जी जल गईं। इससे िकसानों को हजारों रुपये का नुकसान हो गया। क्षेत्र के मुमरेजपुर गांव के ग्रामीण पप्पू और राजपाल की दो बुर्जी में मंगलवार को दोपहर के समय आग लगने से पांच कुंतल भूसा जल गया। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची। उधर, नगर पंचायत कार्यालय के सामने सोमवार को शाम के समय जहांगीरपुर निवासी गणपत की दो बुर्जी में आग लग गई। ग्रामीणों ने प्रयास करके आग बुझाई, लेकिन सारा भूसा जल चुका था। आरोप है कि फोन पर सूचना देने पर दमकल टीम नहीं पहुंची। प्रशासन से नुकसान का मुआवजा मांगा है।