गुलावठी। मोहल्ला भीमनगर स्थित गुलदावरा मैदान में मंगलवार को ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन सैनी ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने फाइट क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया। फाइट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 110 रन बनाए। इसके जबाव में डायमंड क्लब ने आठवें ओवर में 111 रन कोई विकेट खोए बिना बना लिए। मैन ऑफ द मैच डायमंड क्लब के फैसल को मिला। फैसल ने तीन ओवर में चार विकेट लिए। टूर्नामेंट संयोजक मुनका उर्फ योगेश ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। इस मौके पर ललित सैनी, विपिन, धर्मेंद्र, कृष्ण सैनी, गौरखी सैनी, नरेंद्र सैनी, किशोर सैनी, राकेश, अमित, ज्वाला सिंह, राहुल, विशाल, कपिल मौजूद रहे।