खुर्जा। भीषण गर्मी में घंटों हो रही अघोषित कटौती से पॉटरी नगरी के बाशिंदे तिलमिला रहे हैं, लो-वोल्टेज की समस्या भी आग में घी डालने का काम कर रही है। बिजली किल्लत से परेशान मुरारी नगर के उपभोक्ताओं का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। लोगोें ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर आपूर्ति में सुधार की मांग की।
दोपहर के समय में बाजार मेें सन्नाटा पसर जाता है, तो सुबह शाम और रात को भी गर्मी लोगों को चैन नहीं लेने देती। बिना बिजली के लोगों को जीवन यापन करना कठिन है। इसके बावजूद क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती जारी है। शासनादेश के अनुसार यहां 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में ऊषा, ओमवती, मधु, गुड्डी, सुनिता, शारदा, हेमा, मिथलेष, गजेंद्र, रेशमपाल, पन्ना लाल आदि उपभोक्ता शामिल थे।
तीन नंबर से हो रही अधिक आपूर्ति
खुर्जा। नगर में चार बिजली घरों से विद्युत आपूर्ति की जाती है। इनमें सबसे अधिक तीन नंबर बिजली घर की आपूर्ति सर्वाधिक कम है। तीन नंबर की आपूर्ति वाले क्षेत्रों में नगर के मुख्य बाजार और पॉश कालोनी होने के बावजूद यहां उपभोक्ताओं को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर जर्जर तार और पुराने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर से आपूर्ति होने के कारण भी बिजली गुल रहती है।
केबल बॉक्स में आगचार घंटे बिजली गुल
बुलंदशहर। हाईडिल कॉलोनी बिजलीघर के केबल बाक्स में रविवार की रात आग लगने से करीब दो दर्जन मोहल्लों में चार घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। लोग पूरी रात बिना बिजली के परेशान रहे। रविवार की शाम पांच बजे से आठ बजे तक शेड्यूल कटौती के बाद बिजली घर नंबर-2 के केबल बॉक्स में ब्लास्ट होने गया और आग लग गई। इससे साठा, राधानगर, इस्लामाबाद, सरायधारी, ईटारोड़ी, मृदगान, टंटान, ऊपरकोट आदि कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई।
एचटी लाइन टूटी 18 घंटे बिजली गुल
खुर्जा। एचटी लाइन टूटने से पहासू क्षेत्र के २३ गांवों में रविवार रात से बिजली गुल है। धरपा से पहासू जाने वाली डिस्ट्रिब्यूशन दो एचटी लाइन रविवार रात नौ बजे अगवाल रेलवे फाटक के पास टूट गई। इससे पहासू क्षेत्र के अटेरना, साबितगढ़, दीघी, बनैल, जटोला, बाघऊ, सोही, कसूनी, नगला खुशहाल, बान, कमौना, अल्लीपुर, पहासू, प्रीतमपुर, तुर्कीपुराबास, लालनेर, सुरजावली, कनेनी, बेदरामपुर, रसूलगढ़, कुवंरपुर, अजीजाबाद गांव में सोमवार तीन बजे तक बिजली गुल रही।